Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें चरण के ओपन टू ऑल बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के सभी मैच समाप्त

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें चरण के ओपन टू ऑल बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के सभी मैच समाप्त

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के 50 वें दिन के 7वें चरण के ओपन टू ऑल बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के सभी क्रिकेट मैच समाप्त हो गये है और अब जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में सोमवार के अहले सुबह 08:00 बजे से तृतीय चरण खेली जाएगी।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में ओपन टू ऑल बालक वर्ग के दूसरे राउंड के सभी मैच समाप्त हों चुके है। अब तीसरे राउंड के खेल की प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में रविवार के संध्या सभी सेकेण्ड राउंड के विजय टीमों के बीच ड्रा के माध्यम से टाई सीट का निर्माण हुआ है। सेकेण्ड राउंड में विजय हुईं टीम कुछ इस तरह से हैं।


1. टीम जीपी पूर्णिया, 2. मधुबनी सिपाही टोला पूर्णिया, 3.  टीम पुलिस लाइन पूर्णिया, 4. विन्टेज वेरियर्स पूर्णिया, 5. युवा क्रिकेट क्लब सहरसा, 6. एमसीसी सुपौल, 7. सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी पूर्णिया, 8. पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब पूर्णिया, 9. आशिकी क्रिकेट क्लब अररिया, 10. जिला स्कूल क्रिकेट क्लब पूर्णिया, 11. हन्नी इलेवन क्रिकेट क्लब कटिहार, 12. स्टार क्रिकेट क्लब पूर्णिया, 13. जगेली क्रिकेट क्लब श्रीनगर पूर्णिया, 14. जेएमकेसीसी मधेपुरा, 15. केआरएनसीसी पूर्णिया, 16. किंग्स इलेवन परोरा पूर्णिया, 17. दीपक इलेवन रंगभूमि पूर्णिया और 18. द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी।


हरिओम झा ने बताया की ड्रा के माध्यम से ओपन टू ऑल बालक में तीसरे राउंड के जो नॉक आउट मुकाबले 11 नवंबर सोमवार को जिला स्कूल मैदान पर होंगे के टाई सीट का निर्माण सभी विजय कप्तान के समक्ष में करवाया गया है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सदस्य हरिओम झा ने रविवार के दिन सेकेण्ड राउंड के शेष क्रिकेट खेल परिणाम की जानकारी भी साझा किए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का सीधा प्रसारण भी सोशल साइट यूट्यूब और फेसबुक पर हों रहा है, जिसको अपने घर बैठ काफ़ी लोग देख रहें हैं। उन्होंने सभी टीमों से आशा प्रकट की है कि टीम अपने मैच के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर आ जाए एवं सभी टीम को पूरे ड्रेस के साथ अपना प्लयेर लिस्ट हर हाल में 30 मिनट पहले ऑफिसियल टेबल पर जमा कर देना है, जिससे बाद के मैच को अंधेरा होने से पहले समाप्त किया जा सके।


रविवार के क्रिकेट मैच के परिणाम:- 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने 50 वें दिन की सुबह से सेकेण्ड राउंड में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के ओपन टू ऑल बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच के निर्णय भी बताये जो इस प्रकार से है :- 

मैच संख्या 1 :- चिमनी बाजार क्रिकेट क्लब बनाम जिला स्कूल क्रिकेट क्लब पूर्णिया के इस मैच को जिला स्कूल क्रिकेट ने जीता। 

मैच संख्या 2 :- केरियर कोलनी क्रिकेट क्लब बनाम हन्नी क्रिकेट क्लब पूर्णिया के इस मैच को हन्नी क्रिकेट क्लब ने जीता। 

मैच संख्या 3 :- स्टार क्रिकेट क्लब बनाम गरुड़ा जाएंट्स, पूर्णिया के बीच हुए मुकाबले को स्टार क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। 

मैच संख्या 4 :- मैजिक 11 बनाम जगेली क्रिकेट क्लब पूर्णिया के बीच खेले गये मैच को जगेली क्रिकेट ने जीता। 

मैच संख्या 5 :-जेएमकेसीसी बनाम मिल्की क्रिकेट क्लब सीनियर पूर्णिया के मैच को जेएमकेसीसी पूर्णिया ने जीत लिया। 

मैच संख्या 6:- जिला स्कूल एनसीसी बनाम केआरएनसीसी पूर्णिया के बीच के मुकाबले को केएनआरसीसी पूर्णिया ने जीता। 

मैच संख्या 7:-वायएससीसी बनाम किंग्स इलेवन परोरा पूर्णिया के बीच के मुकाबले को किंग्स इलेवन परोरा ने जीत लिया। 

मैच संख्या 8:- विधा बिहार बनाम दीपक इलेबन रंगभूमि पूर्णिया के मैच को दीपक इलेवन रंगभूमि ने जीत लिया। 

मैच संख्या 9:- द्रोण क्रिकेट क्लब बनाम आजाद स्पोर्ट्स क्लब पूर्णिया के बीच हुए मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब ने जीत कर तीसरे राउंड के अगले नॉक आउट चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) बिहार स्टेट ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली (पूर्णिया), काजल पोद्दार (पूर्णिया), विमल मुकेश (पूर्णिया), विकाश कुमार (सुपौल), एसएस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार (पूर्णिया) एवं हरीश कुमार (पूर्णिया) मुख्य भूमिका मे रहें।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, उद्घोषक विकाश कुमार, मंजर मोहशीन, अमृत साजन, काजल कुमारी, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री विराट जाहिद हरीश कुमार, मो मासूम आदि सक्रिय रहे।