ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवें चरण के एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरी

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 23 Oct 2024 06:53:51 PM IST

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवें चरण के एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरी

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवे चरण के एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिला स्कूल खेल मैदान परिसर में आयोजित होने जा रही है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अधयक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि अब केवल भाग लेने वाले खिलाड़ियों क़ो अपनी प्रतिभा एवं अपना खेल कौशल दिखाना है।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवे चरण मे आज से जिला स्कूल खेल मैदान पर होने वाले एथलेटिक्स प्रतियोगिता के निमित्त सारी तैयारी क़ो पूरी कर ली है। आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि एथलेटिक्स खेल के तकनिकी पदाधिकारी के द्वारा एथलेटिक्स ट्रेक को बना दिया गया है, साथ हीं मैदान साफ सफाई का काम भी समाप्त हों चुका हैँ। मैदान को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से जिला स्कूल मैदान के पेड़ पौधे की रंगाई की गयी हैँ, एवं मैदान को बांस से घेराबंदी कर पनोरमा स्पोर्ट्स फ्लेक्स और होर्डिंग बोर्ड से सजाया जा रहा हैँ।


आज से होने वाले आयोजन के लिए पूर्णिया एवं आसपास के स्कूली बच्चे एवं एथलेटिक्स खेल के खिलाड़ियों मे भी काफ़ी उत्साह है। किसी भी खिलाडी को पानी मेडिकल या अन्य कोई दिक्क़त न हों इस बात का ध्यान रखने के लिए आयोजन समिति के सदस्य तत्पर हैं। हरिओम झा ने आगे बताया कि पांचवे चरण के एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे करीब 1000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसकी आयोजन समिति द्वारा स्क्रूटनी हों चुकी है।


शेष प्रतिभागी को आज सुबह 08:00 बजे से उनका चेस्ट नंबर वितरण किया जाएगा जबकि एथलेटिक्स खेल को सुबह 08:00 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए एथलेटिक्स खेल के विभिन्न स्पर्धा मे 30 से ज्यादा ऑफिसियल से मदद ली जानी हैँ। बताते चले की पिछले महीने 22 सितंबर से शुरू हुए पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे लगातार एक महीने से खेल कार्यक्रम हों रहें है, जो विभिन्न चरणों मे हैं, पहले चरण से चार चरणों का खेल ई-होम्स पनोरमा के स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे की गयी थीं जबकि पांचवे चरण मे एथलेटिक्स, छठे चरण मे फुटबॉल और सातवें व अंतिम चरण मे क्रिकेट का आयोजन जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया मे होना हैँ इसी बात के मद्देनज़र जिला स्कुल खेल मैदान को सजाया और सवारा जा रहा हैँ।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कैसे सफल आयोजन हों सके इस विषय पर हरिओम झा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए तकनिकी पदाधिकारी के रूप मे जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो एमएच रहमान साहब, मो. नैयर अली, मो. मंजर मोहसिन, विमल मुकेश, खेल प्रशिक्षक असद राजा, खेल प्रशिक्षक विकाश कुमार मो मुसव्वर, ख़ुशी कुमारी, निभा कुमारी, हरीश कुमार, ऋतू कुमार, मो मासूम, एवं ऑफिसियल के रुप मे जिला एथलेटिक्स संघ पूर्णिया से द्वारा राजा, गौतम यादव, महेश, मो फेजाज, ज्योति, शिवम, प्रियांशु, क्षितिज, पवन कुमार बंसल, आशीष कुमार रोहन राय को जवाबदेही दी गयी हैँ। खेल पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ हों ये पहली प्राथमिकता होंगी। अब केवल खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाना शेष है।