Panorama sports season 7: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने अपने सभी मैच जीते

Panorama sports season 7: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने अपने सभी मैच जीते

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। 62 दिवसीय पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 का नौवां दिन का मैच की शुरुआत पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, टास कर एवं राष्ट्रीय गान का हिस्सा बनकर बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका वर्ग की शुरुआत की।


खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी को अनुशासन, समय की पाबंदी और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। युवा शक्ति हमारी देश की भविष्य एवं शक्ति है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि प्रथम चरण का समापन बहुत जल्द होने जा रहा है। जिन स्कूलों एवं क्लबों का टाई सीट में तिथि निर्धारित है।‌वह सभी क्लब यथाशीघ्र हम संपर्क कर तिथि निर्धारित कर लेंगे। बैडमिंटन वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का दुसरा चरण प्रारंभ हो चुका है।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो नैय्यर अली,मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, मो एजाज अहमद, रितु राज, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, अराधना कुमारी, भावना कुमारी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, रजिस्टर क्लबों के  अध्यक्ष, सचिव, कमिटी सदस्य गण के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

         मैच परिणाम:-

      ============

वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर -17 बालक वर्ग में 

=================

डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।

अंडर -17 बालिका वर्ग में:-

===============

विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।

ओपन टू आल प्रतियोगिता 

बालिका वर्ग में 

==============

टीम यूनिटी ने पूर्णिया स्पेकर 2-0 से हराया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में 

================

1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 17-03 से हराया।

2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 20-15 से हराया।

अंडर -17 बालिका वर्ग में:-

=================

1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 7-4 से हराया।

2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 8-2 से हराया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में 

=================1. छेतीज हंसा ने प्रीतुल कुमार को 15-09,15-06 से हराया।

2.मो ज़ैद ने सिद्धार्थ को 15-07,15-09 से हराया।

3.पृथ्वीराज वर्मा ने भाग्यराज को 15-09,15-05 से हराया।

4.कुसर्ग दीप ने कौशल वैभव को 15-11,13-15,15-02 हराया।

5.अभिज्ञान ने प्रज्ञान को 16-4,13-15 से हराया।

 दिनांक 01/10/2024 को बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक - बालिका वर्ग का मुकाबला खेला जाएगा।