PATNA : वॉयस टेस्ट के दौरान बाहुबली विधायक अनंत सिंह के साथ कुख्यात अपराधी भूषण सिंह की मौजूदगी को लेकर मामला गरमा गया है. पंडारक वाले थानेदार पर यह सीधा आरोप लग रहा है कि भूषण सिंह ने थानेदार को मैनेज कर लिया था.
https://youtu.be/nwQU7KE4blg
पुलिस महकमें में चर्चा है कि आखिर कैसे कुख्यात भूषण सिंह पंडारक थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों के रहते विधायक अनंत सिंह के साथ पहुंचा. खबर तो यह भी है कि पंडारक थानेदार को भूषण सिंह ने मैनेज कर रखा है. इसलिए जानबूझकर भी पंडारक वाले थानेदार ने भूषण सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं लिया.
एसएसपी गरिमा मलिक ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने यह साफ कहा है कि दोषी पाए जाने पर गाज गिरना तय है. जबकि पंडारक थानेदार रमण वशिष्ट का कहना है कि उनकी ड्यूटी कमरे के अंदर लगी थी और वहां केवल विधायक ही मौजूद थे. विधायक के साथ कौन आया इसकी जानकारी मुझे कैसे हो सकती है.