DESK: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गये। नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी और इस दौरान नेताजी अमर रहे के नारे लगाये। मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में किया गया।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम थे और 8 बार विधायक एवं 7 बार सांसद रहे थे। जिन्हें ‘धरती पुत्र’ और नेता जी कहकर लोग पुकारते थे। मुलायम सिंह यादव आज हम सभी के बीच नहीं हैं। मंगलवार को वे पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई में बेटे अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान मुलायम से सभी भाई, भतीजे, परिवार के करीबी लोगों समेत पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद रहे।
इस दौरान चारों ओर यह नारा गूंजने लगा कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी आपका नाम रहेगा। गौरतलब है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव अब मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।