KATIHAR : प्रेम-प्रसंग में लोग इतने खो जाते हैं कि अपने रिश्ते का भी ख्याल नहीं रखते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. मामला कटिहार जिले का है, जहां भरी सभा में सबके सामने पंचायत ने भाई-बहन की शादी करा दी. बताया जा रहा है कि दोनों ना सिर्फ रिश्ते में भाई-बहन हैं, बल्कि नाबालिग भी हैं. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसको भी पढ़ें: कोरोना से डरता रहा बॉलीवुड, भोजपुरी सिंगरों ने कर ली इस खतरनाक वायरस से करोड़ों की कमाई
घटना कटिहार जिले के हसनगंज थाना इलाके की है. जहां कालीगंज गांव में प्रेम प्रसंग में घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी पंचायत ने करा दी. मुखिया और सरपंच ने पंचायत लगा कर सैकड़ों लोगों के बीच जबरन मांग में सिंदूर डलवाया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. शादी का वीडियो सामने आने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आई है.
इस शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्थान पर काफी संख्या में जुटी भीड़ नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करा रहे हैं. शादी में महिलाएं भी शामिल हैं जो लड़के से जबरन लड़की की मांग भरवा रही हैं और भीड़ के बीच दोनों की शादी करवा रही हैं.
लड़के के पिता ने शंकर महतो ने पंचायत के लोगों पर आरोप लगाया है कि जबरन पंचायत से उठा कर शादी कर दी गई है, जबकि रिश्ते में दोनों भाई बहन लगते हैं. शादी का वीडियो सामने आने पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वीडियो के माध्यम से जानकारी हमें भी मिली है. घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.