पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 4 आतंकी घुसे.. 5 की मौत

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 4 आतंकी घुसे.. 5 की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है. पाकिस्तान के कराची स्थित एक स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ .है पाकिस्तान मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज खुलने के साथ ही बिल्डिंग में ग्रेनेड फेंकते हुए 4 आतंकी घुस गए हैं और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की है.

आतंकी हमले में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. वहीं आतंकी हमले के बाद पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी चारों आतंकियों को मार गिराया है. आपको बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर आतंकियों ने सबसे पहले ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बिल्डिंग के अंदर चले गए. 

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमले के बाद वहां फंसे कर्मियों को तत्काल बैक डोर से बाहर निकाला गया है. वहीं पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार हालात नियंत्रण में है और सभी आतंकियों को मार गिराया गया है. रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना के बारे में डिटेल रिपोर्ट अभी आनी है.