1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Apr 2022 03:19:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर विपक्ष ने बड़ा आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि इमरान खान पाकिस्तान को गृह युद्ध की ओर ले जाना चाहते हैं। अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव का मामला पहुंच चुका है। इसके लिए स्पेशल बेंच गठित की गयी है।
इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे। वहीं राजधानी इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था। वही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमराम खान को पागल तक कह डाला।
मरियम नवाज ने यह भी कहा कि यदि इमरान खान को सजा नहीं मिली तो पाकिस्तान में जंगल राज आ जाएगा। मरियम नवाज ने कहा कि किसी को भी संविधान से खेलने की इजाजत नहीं है। वही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि इमरान खान ने संविधान तोड़ा है। संविधान को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। इसके साथ ही इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। ऐसे में अब 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में चुनाव होंगे। फिलहाल इमरान खान चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।