DESK : पाकिस्तान सरकार ने भारत पर पाक एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि भारत की एक मिसाइल खानेवाल जिले में गिरा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण एक मिसाइल फायर हुई थी। मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
भारत सरकार ने कहा है कि बीते 9 मार्च को एक रूटीन मेंटेनेंस के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक मिसाइल फायर हो गई थी। मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी थी लेकिन इसमें किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है। इधर, जिसे भारत सरकार ने तकनीकी खराबी करार दिया है, पाकिस्तान में इसको लेकर भारी बवाल हो रहा है।
पाक सरकार से लेकर पाकिस्तानी मीडिया द्वारा इसे भारत की आक्रमकता के तौर पर दिखाया जा रहा है। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा है कि भारत के स्पष्टीकरण के बाद हम अपना कदम उठाएंगे।
अब भारत की तरफ से स्पष्टीकरण दे दिया गया है लेकिन पाक ने कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं इस घटना के बारे में मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने भी कहा था कि शाम 6.43 बजे पाकिस्तान वायु सेना के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर द्वारा भारत के क्षेत्र के अंदर एक तेज गति से उड़ने वाले ऑब्जेक्ट को देखा गया।