पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर होंगे आम चुनाव, राष्ट्रपति ने भंग की असेंबली

पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर होंगे आम चुनाव, राष्ट्रपति ने भंग की असेंबली

DESK: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया था। इसके साथ ही इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। ऐसे में अब 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में चुनाव होंगे। 


अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि डिप्टी स्पीकर के फैसले से पाकिस्तान की जनता खुश है। देश चुनाव के लिए तैयार रहे। अब जनता तय करे की वो क्‍या चाहती है। ऐसे में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर बनें रहेंगे।


पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाया और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।


इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी है। उन्होंने चुनाव कराने की मांग की है। इधर सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पाकिस्‍तान में 90 दिन के अंदर चुनाव होंगे। इसकी जानकारी मंत्री फवाद चौधरी ने दी।