पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे शहबाज शरीफ, रात 8 बजे लेंगे शपथ

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Apr 2022 05:36:39 PM IST

पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे शहबाज शरीफ, रात 8 बजे लेंगे शपथ

- फ़ोटो

DESK: PML-N के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुन लिये गये हैं। आज रात 8 बजे शहबाज शरीफ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वही दूसरी ओर इमरान खान की पार्टी PTI के तमाम सांसदों ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे दिया है। 


वही डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने भी इस्तीफा दे दिया है। सायरा बानों पाकिस्तान में विपक्ष की नेता चुनी गईं हैं। इमराम खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया। नेशनल असेंबली ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया है। शहबाज शरीफ के पक्ष में 174 वोट पड़े जबकि विपक्ष में कोई उम्मीदवार ही नहीं था।  


पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। शहबाज शरीफ ने कहा कि आज पाकिस्तान की जनता के लिए बड़ा दिन है। पाकिस्तान में लोकतंत्र की जीत हुई है।