DESK : मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल की एक तरफ जहां तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को हार्दिक के खेल में काफी कमी नजर आई.
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियों में अब्दुल रज्जाक कह रहे हैं कि 'मैंने भारत और वेस्टइंडीज का मैच देखा. इस दौरान पहली बार हर्दिक पंड्या को करीब से देखा. बल्लेबाजी करते वक्त उनके फुटवर्क में, बॉडी बैलेंस में... बड़ी खामियां नजर आईं...अगर मैं पंड्या के साथ दो हफ्ते वर्क करूं, कोचिंग दूं, उनको सिखाने की कोशिश करूं... दुबई में क्रिकेट पर उनके साथ काम करूं तो मुझे उम्मीद है कि दो हफ्ते के बाद वह दुनिया के नंबर वन हिटर बन सकते हैं'.
https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1144326489095249920
वीडियो में रज्जाक ने बीसीसीआई से भी अपील की है. रज्जाक ने कहा कि 'अगर बीसीसीआई पंड्या में सुधार लाना चाहता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं और पंड्या को दो हफ्ते में मुकम्मल ऑलराउंडर बना सकता हूं.'