पड़ोसियों ने कर दी युवक की हत्या, नौ इंच जमीन को लेकर हुआ था विवाद

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Jun 2022 12:54:06 PM IST

पड़ोसियों ने कर दी युवक की हत्या, नौ इंच जमीन को लेकर हुआ था विवाद

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां नौतन थाना के तेलहुआ ब्रह्म टोला में शुक्रवार सुबह नौ इंच जमीन के लिए एक युवक की पड़ोसियों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान 18 साल के रामाशीष कुमार के रूप में की गई है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे पड़ोसियों ने उसके सिर पर फरसा से मारकर जान ले ली। इतना ही नहीं, मृतक के पिता शोभी यादव, चाचा मैदान यादव, चाची मीरा देवी को भी मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्ननाथ वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामाशीष की जीएमसीएच पहुंचने के दौरान ही मौत हो गई। 


घटना की सूचना पाकर अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी श्यामकिशोर यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी। मृतक के चाचा मैदान यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी शिवनाथ यादव और रामनाथ यादव अपना मकान बना चुके हैं। कुछ दिनों से वे लोग दावा कर रहे थे कि उनकी दीवार के बाद नौ इंच जमीन है। इसको लेकर लगातार विवाद होते रहता था। 


शुक्रवार सुबह 6 बजे शिवनाथ और अन्य को गाली देने लगे। विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना में मदन यादव और उनकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गई। काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। उस वक्त मदन यादव के बड़े भाई और मृतक रामाशीष के पिता शोभी यादव दूध बांटने गए थे। 8 बजे घर लौटने के बाद घटना की जानकारी मिली। इसी बीच आरोपी आ धमके और शोभी यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी।