ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर में फंसे रहे विधायक जी, बोले.. सर सर्वर डाउन बताता है

ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर में फंसे रहे विधायक जी, बोले.. सर सर्वर डाउन बताता है

PATNA : बिहार विधानसभा में प्रश्न उत्तर काल के दौरान आज ही अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर में यूं तो सदन के अंदर माननीय हर दिन परेशान रहते हैं लेकिन आज इस की इंतहा हो गई. दरअसल विधायकों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब अब ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. लेकिन ज्यादातर सदस्यों को ऑनलाइन जवाब नहीं मिल पाता. विधानसभा में आज इसी मामले को लेकर कई विधायकों ने अपना दुखड़ा सुनाया.

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने विधानसभा में जब आज अपने सवाल का जवाब सरकार से सदन में पूछा तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन जवाब अपलोड होने और पूरक सवाल पूछने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक ने कहा कि सर वेबसाइट पर सवाल का जवाब नहीं दिखता है, सिद्धार्थ ने कहा कि वेबसाइट पर लगातार सर्वर डाउन शो करता है.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की तरफ मुखातिब हुए. दरअसल मामला पथ निर्माण विभाग से जुड़ा हुआ था. इसके बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की वेबसाइट की गड़बड़ी की तरफ ध्यान दिलाया.

ऑनलाइन ऑफलाइन के चक्कर में काफी देर तक के माननीय सदन में उलझे रहे. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अंत में इतना करते हुए इस मामले को शांत करा पाए कि 24 घंटे पहले सभी विभागों की तरफ से ऑनलाइन जवाब दे दिया जाए.