PATNA : राजधानी में बढ़ता अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन इलाके की है. जहां एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. जख्मी शख्स की पहचाना पटना के बाकड़गंज निवासी के रूप में हुई है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि तहकीकात की जा रही है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.