ओम बिरला को टक्कर देंगे वसुंधरा के करीबी नेता, कांग्रेस ने चला बड़ा दाव

ओम बिरला को टक्कर देंगे वसुंधरा के करीबी नेता, कांग्रेस ने चला बड़ा दाव

DESK : देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसके बाद देश की तमाम राजनीतिक पार्टी अपने कैंडिडेट के नाम का एलान करने में लगी हुई है। इस कड़ी में कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट के एलान को लेकर नई  लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे अधिक चर्चा जिस नाम की हो रही है वो नाम है भाजपा नेता ओर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। गुंजल हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।


दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बचे हुए 4 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। गुंजल हाल ही में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस ने अजमेर से रामचंद्र चौधरी को टिकट दिया है। जबकि राजसंमद से सुदर्शन रावत जबकि भीलवाड़ा से डाॅ दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है। 


मालूम हो कि,कांग्रेस ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा को छोड़कर सभी सीटों का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि यह सीट भारतीय आदिवासी पार्टी यानी बाप के छोड़ी जा सकती है। कांग्रेस ने सीकर और नागौर इंडिया गठबंधन के लिए छोड़ दी है। बाकि सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें है। 


उधर, कांग्रेस अब तक 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। दो सीटें पार्टी ने गठबंधन के लिए छोड़ी है। कांग्रेस ने सीकर लोकसभा सीट को सीपीआईएम के लिए और नागौर सीट को हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दी है। भाजपा ने अब तक राजस्थान को लेकर दो लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी राजस्थान में 22 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी को अब 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करना है।