ओडिशा रेल हादसा: पल-पल की अपडेट ले रहे पीएम मोदी, रेल मंत्री को फोन कर जाना हाल

ओडिशा रेल हादसा: पल-पल की अपडेट ले रहे पीएम मोदी, रेल मंत्री को फोन कर जाना हाल

DESK: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हुए है। इस भीषण रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को फोन किया और बालासोर हादसे की ताजा जानकारी ली।


दरअसल, शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी। हादसे के बाद शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पर पहुंचे थे और अब भी बालासोर में ही मौजूद है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भयंकर रेल हादसे से जुड़ी पल पल की जानकारी ले रहे हैं।  रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रविवार को पीएम मोदी ने रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव को फोन किया और ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली है।


बता दें कि हादसे की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी और घटना के तमाम बिंदुओं की जानकारी ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और वहां का जायजा लिया था। इसके बाद वे कटक पहुंचे और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा था। लोगों से मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।