ओडिशा रेल हादसा: CBI ने बाहानगा स्टेशन को किया सील, अधिकारी समेत पांच लोग हिरासत में लिए गए

ओडिशा रेल हादसा: CBI ने बाहानगा स्टेशन को किया सील, अधिकारी समेत पांच लोग हिरासत में लिए गए

DESK: ओडिशा के बालासोर में पिछले दिनों हुए भीषण रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में सीबीआई ने एक अधिकारी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान रविवार को सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने पांचों को हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने बाहानगा स्टेशन को भी सील कर दिया है और फिलहाल इस स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को रोक दिया गया है।


दरअसल, ओडिशा के बालासोर स्थित बाहानगा स्टेशन के पास बीते दो जून को हुए भीषण रेल हादसे में 288 लोगों की जान चली गई थी जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे। रेलवे बोर्ड द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार से सहमति मिलने के बाद सीबीआई ने रेल हादसे की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान रविवार को पूछताछ के बाद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही है।


सीबीआई की टीम लगातार बाहानगा स्टेशन पर बनी हुई है और स्टेशन से कई दस्तावेजों और कंप्यूटर के डिस्क को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि कुल 9 अधिकारी सीबीआई की जांच के दायरे में हैं। सीबीआई ने बाहानगा बाजार स्टेशन को सील कर दिया है। इस स्टेशन पर फिलहाल किसी भी ट्रेन के रूकने की अनुमति नहीं है,सीबीआई की अनुमति के बाद ही स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होगा। टीम ने रिले रूम, पैनल रूम एवं डाटा लॉकर को सील कर दिया है। कहा जा रहा है कि सीबीआई टीम को हादसे से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं।