ODISHA : ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। यहां बाहानगा रेलवे स्टेशन के निकट हावड़ा - शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके इसके अलावा बहानागा स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर पनपना के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस ट्रेन हादसे में 233 की मौत हो गई है, जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक,ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। इस हादसे में अब तक 233 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। इस भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गयी। इसके साथ ही 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी है।
आपको बताते चलें कि, ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। वीडियो दुर्घटनास्थल से सुबह की है। दुर्घटना में 207 लोगों की मृत्यु और 900 लोग घायल हुए हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर भद्रक के डीएम सिधेश्वर बलीराम बोंडर ने बताया कि अभी हमें 10 मरीज मिले हैं। हमने दुर्घटनास्थल पर अपनी एंबुलेंस और बसें तैनात की हैं। जिला मुख्यालय अस्पताल में 150 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।