मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, होटल में मिली पति-पत्नी की लाश

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Mon, 08 Feb 2021 03:43:02 PM IST

मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात, होटल में मिली पति-पत्नी की लाश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां होटल सेंट्रल पार्क में एक दंपति की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 

दोनों के सिर में गोली लगी है और मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल टाउन डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं . घटना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के अघोरिया बाजार चौक स्थित सेंट्रल पार्क होटल की है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि होटल सेंट्रल पार्क के 301 रूम नंबर में एक दंपत्ति रविवार की शाम 7 बजे के करीब पहुंचे थे. सोमवार को 12 बजने के बाद भी जब कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो होटल का स्टाफ वहां पहुंचा. जिसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला को होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि दोनों दंपत्ति कमरे में मृत पड़े थे. दोनों के सिर में गोली लगी थी, वहीं मौके से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. मामला सामने आने के बाद एफएसएल को टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी है.

वहीं दंपत्ति की पहचान करने में पुलिस जुटी है, लेकिन खबर मिलने तक कुछ पता नहीं चल सका है. होटल मैनेजर ने बताया जा रहा है कि दंपत्ति जब रविवार को वहां पहुंचे थे तो समान्य थे और  सोमवार की दोपहर 12 बजे रुम खाली करने की बात कही थी.