DESK: बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान के बाद देशभर में कई हिंसक घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर की हत्या का मामला भी इसी से जोड़कर देखा गया. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है.
दरअसल, बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित करने की याचिका लगाई थी. साथ ही नूपुर शर्मा ने वकील ने कहा कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसपर सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ता है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है? जिस तरह से उसने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है. देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने डिबेट को देखा है, उनको भड़काने की कोशिश की गई. लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो और ज्यादा शर्मनाक है. नूपुर शर्मा और उनकी हल्की जबान ने पूरे देश में आग लगा दी है. वो उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं. नूपुर शर्मा को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने उस टीवी चैनल को भी फटकार लगाई, जिसकी डिबेट में नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था.