Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन
1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Jan 2022 01:41:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK: छात्रों के आंदोलन की वजह से रेल मंत्रालय की काफी फजीहत हुई थी। जिसके बाद अब एक और मामला सामने आया है। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने रेलवे को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा का नाम RRB-NTPC रखने पर आपत्ति जतायी है।
पिछले दिनों RRB ने NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के रिजल्ट और पैटर्न में हुए बदलाव से गुस्साएं छात्रों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में 3 दिनों तक आंदोलन किया था। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। छात्रों ने ट्रैक को जाम कर रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया था। रेलवे ट्रैक से लेकर सड़क तक उग्र छात्रों ने हंगामा मचाया था। उग्र छात्रों पर इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनटीपीसी ने अपने पत्र में यह लिखा कि रेलवे अपनी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज (NTPC) की परीक्षा का पूरा नाम लिखें। जिससे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर लोगों में कोई कन्फ्यूजन ना हो। बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज परीक्षा को NTPC परीक्षा का नाम दिया है। इसके रिजल्ट को लेकर पिछले दिनों छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया था। एनटीपीसी ने बताया कि रेलवे की परीक्षा को एनटीपीसी नाम दिया गया इससे उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है। भविष्य में नाम को लेकर लोगों को कोई कन्फ्यूजन ना हो इसे लेकर कंपनी ने रेलवे से इस परीक्षा का नाम बदलने की अपील की है।
गौरतलब है कि RRB ने NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के रिजल्ट और पैटर्न में हुए बदलाव से गुस्साएं छात्रों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में 24 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक यानी 3 दिनों तक आंदोलन किया था। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। छात्रों के हंगामे के बाद रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक कमिटी का गठन कर दिया।
छात्रों को एक इमेल एड्रेस भी उपलब्ध कराया गया जहां छात्र अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। मंत्रालय के इस कदम के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस पूरे मामले में रेलवे की तो फजीहत हुई ही साथ ही परीक्षा का नाम देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के नाम पर रखे जाने पर एनटीपीसी लिमिटेड को भी बदनामी झेलनी पड़ी। जिसे लेकर बिजली कंपनी ने रेलवे को पत्र लिखकर नाम बदलने की अपील की है ताकि भविष्य में नाम को लेकर कोई कन्फ्यूजन ना हो।