NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अज्ञात शख्स ने घर में घुसने की कोशिश की, पुलिस ने दबोचा

NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अज्ञात शख्स ने घर में घुसने की कोशिश की, पुलिस ने दबोचा

DELHI : बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। एक अज्ञात शख्स ने एनएसए अजीत डोभाल के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश की है। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।


दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है। पकड़े गए शख्स ने पुलिस को बताया है कि उसकी बॉडी में चिप लगाया गया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने शख्स का बॉडी चेकअप किया, लेकिन कोई चिप नहीं मिला है।


दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स नोएडा से एक SUV कार किराए पर लेकर अजीत डोभाल के घर पहुंचा था। कार सवार शख्स NSA के आवास के अंदर घुसाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोचा। हिरासत में लिया गया शख्स शांतनु रेड्डी कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला बताया जा रहा है।