नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को हुआ कोरोना, अभी कुछ दिन पहले विदेश से लौटे थे

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को हुआ कोरोना, अभी कुछ दिन पहले विदेश से लौटे थे

DESK:  देश भर में कोरोना का कहर जारी है। पश्चिम बंगाल में भी कोराना अपना पांव तेजी से फैला रहा है। 89 वर्षीय अर्थशास्त्री व नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कोरोना संक्रमित हो गये हैं। 2 साल बाद ही वे अपने पुश्तैनी घर पहुंचे थे। 


शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट में इस बात का पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। फिलहाल उन्हें कोरेंटिन किया गया है। घर पर ही आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले वे विदेश से घर लौटे थे। 


1 जुलाई को वे शांति निकेतन स्थित अपने घर पर आए थे और 10 जुलाई को फिर लंदन जाने वाले थे। कोरोना संक्रमित होने के कारण सभी कार्यक्रम को रद्द किया गया है। फिलहाल होम आइसोलेशन में उनका इलाज जारी है।