बिहार में केंद्रीय टीम : एनएमसीएच में अचानक से पहुंची, कोरोना टेस्ट में तेजी लाने का निर्देश

बिहार में केंद्रीय टीम : एनएमसीएच में अचानक से पहुंची, कोरोना टेस्ट में तेजी लाने का निर्देश

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी लेकर हालात और अस्पतालों में किए जा रहे हैं इंतजामों को देखने के लिए आयी केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम लगातार हालात का जायजा ले रही है। केंद्र की इस टीम में चार लोग शामिल हैं। गुरुवार को अचानक से केंद्रीय टीम ने पटना के एनएमसीएच का जायजा लिया वहां कोरोना टेस्ट की पूरी प्रक्रिया और कोरोना के रोगियों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। 


केंद्र की तरफ से भेजी गई इस टीम में कुल 4 मेंबर शामिल है।  दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉ घनश्याम पांती के नेतृत्व में आयी इस सेंट्रल टीम में एनसीडीसी के डॉ सी एस अग्रवाल,दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉ अनिल चौधरी और भारत सरकार के क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय के डॉ रविशंकर सिंह शामिल हैं। इन सब के साथ राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रामरतन प्रसाद भी टीम के साथ हैं। 


सेंट्रल टीम ने एनएमसीएच में कोरोना संक्रमण के वार्ड का मुआयना किया। बाद में अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा और नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। एनएमसीएच में टेस्ट की रफ्तार बढ़ाए जाने का निर्देश भी केंद्रीय टीम ने दिया है। डॉ पांती ने कहा है कि जांच की रफ्तार में तेजी लाने की आवश्यकता है और इसके लिए एनएमसीएच को जल्द ही एंटीबॉडी टेस्ट के लिए किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस किट के मिलने के बाद मरीजों की पहचान 10 मिनट के अंदर हो पाएगी।