PATNA : नीतीश सरकार ने बिहार में तबलीगी जमात के 12 लोगों को ट्रेस कर लिया है. जबकि तबलीगी जमात के 55 और लोगों को ट्रेस करने का प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ताजा स्थिति की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि तबलीगी जमात के कुल 112 लोगों की सूची बिहार को उपलब्ध कराई गई थी. जिसमें से एक दर्जन को ट्रेस किया जा चुका है, बाकी बचे लोगों को भी ट्रेस करने का प्रयास जारी है. ताकि उनका कोरोना सैंपल टेस्ट कराया जा सके.
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि बिहार में विदेश से आए तकरीबन 12 हजार 51 लोगों की पहचान की जा चुकी है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी है कि बिहार के बाहर से आए 1,74,470 लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. बाहर से आए लोगों का लगातार टेस्ट भी कराया जा रहा है. देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों को स्थानीय स्तर पर टेस्ट कराते हुए क्वारंटाइन किया गया है. जबकि संदिग्धों का टेस्ट सैंपल कराया जा रहा है.
प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी बताया है कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण पोस्ट मरीज के कारण पैदा जिसकी मृत्यु हो गई. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 12 को एक व्यक्ति के कारण इंफेक्शन हुआ.