PATNA : कोरोना संकट और देश में लॉक डाउन के बीच बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बदस्तूर जारी है. सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। लेकिन हड़ताली नियोजित शिक्षकों पर किसी का ध्यान नहीं है. सरकार की इस बेरुखी के बाद अब शिक्षक संघ ने त्राहिमाम संदेश जारी किया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार में अब तक हड़ताल के दौरान 30 शिक्षकों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार की नींद कब टूटेगी यह सवाल अभी भी बना हुआ है.