नीतीश सरकार ने आयुष डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाया, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का एलान

नीतीश सरकार ने आयुष डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाया, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का एलान

PATNA : कोरोना वायरस से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बिहार में आयुष डॉक्टरों के मानदेय में वृद्धि की है । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सरकार के इस फैसले के बारे में खुद जानकारी दी है।


मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर बताया है कि  मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी आयुष चिकित्सकों को अब 44 हजार प्रति माह की राशि दी जाएगी। सभी आयुष चिकित्सकों को इसका लाभ 7 दिसंबर 2018 की तिथि से मान्य होगा। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही इस राशि का भुगतान सभी संबंधित आयुष चिकित्सकों के खाते में चली जाएगी। इससे आयुष चिकित्सकों की चीरपरीक्षित मांग पूरी हो गई है। साथ ही सभी आयुष चिकित्सकों को अप्रैल माह से 44 हजार रूपये नियमित मानदेय मिला करेगा। राज्य के 3021 आयुष चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा।


मंगल पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य के सभी आयुष चिकित्सकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य के आयुष चिकित्सकों को यह विश्वास दिलाया था कि उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा।