PATNA : बिहार के आठ जिला परिवहन पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन सभी DTO को अलग पहले से एक- एक अधिक जिलों का प्रभार दिया गया है। इसके बाद अब परिवहन वयवस्था में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे राज्य के प्रदूषण का स्तर में भी कमी आएगी साथ ही साथ सड़क हादसों के मामले में भी कमी नजर आ सकती है।
दरअसल, राज्य के सभी डीटीओ को अतिरिक्त प्रभार में एक-एक जिला दिया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वैशाली DTO धीरेंद्र कुमार को सस्तीपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उसी तरह लखीसराय डीटीओ को शेखपुरा, बक्सर डीटीओ संजय कुमार को भोजपुर,मुंगेर डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला को बेगूसराय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके आलावा मधुबनी डीटीओ शशि शेखरम को दरभंगा,नालंदा डीटीओ अनिल कुमार दास को नवादा,सिवान डीटीओ कुमार विवेकानंद को गोपालगंज और सुपौल डीटीओ मंजूर आलम को खगड़िया जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब इसके बाद इन लोगों को दो- दो जिलों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।