नीतीश और उनके मंत्रियों की इमेज खराब कर रही केंद्र सरकार, जरूरत के मुताबिक नहीं मिलती मदद

नीतीश और उनके मंत्रियों की इमेज खराब कर रही केंद्र सरकार, जरूरत के मुताबिक नहीं मिलती मदद

PATNA : बिहार सरकार के मंत्री ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी इमेज खराब कर रही है। दरअसल, बिहार में इन दिनों खाद की किल्लत चल रही है। जिसके बाद इस मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सामने - समाने हो गई है। 


बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने एक दैनिक अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि, बिहार को केंद्र से जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल रही। यूरिया की सबसे अधिक कमी है। 18 नवंबर तक केंद्र ने हमें सिर्फ 37 फीसदी यूरिया दिया है। इससे किसानों और गरीबों के बीच नीतीश सरकार की छवि खराब हो रही है। यह भाजपा के तरफ से जान बूझकर कर किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार के तरफ से खुद सभी 38 जिलों की समीक्षा की है। 1800 किसानों से ऑनलाइन बातचीत की गई है। ल्रेकिन, इसके बाबजूद कोई निराकरण नहीं किया गया है। जब समय हाथ से निकल जाएगा तब केंद्र के आवंटन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। समय पर खाद नहीं देंगे तो किसानों की क्षति बढ़ेगी। राज्य की पैदावार प्रभावित होगी। खाद की कालाबाजारी बढ़ेगी। डीलर ही बाजार भाव पर बेचने लगेंगे और उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा। 


इस मुद्दे पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया का ट्वीट करते हुए कहा है कि  देश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है खाद की कमी की जो भी खबरें चल रही हैं वे गलत और भ्रामक हैं। किसान किसी के भ्रम में न आए। खाद की पूरी आपूर्ति की जा रही है।