नीतीश के करीबी मंत्री ने सरकार की कराई फजीहत, कोरोना से डरकर रेन कोट पहने पुलिसकर्मियों की तस्वीर साझा की

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 06:59:30 PM IST

नीतीश के करीबी मंत्री ने सरकार की कराई फजीहत, कोरोना से डरकर रेन कोट पहने पुलिसकर्मियों की तस्वीर साझा की

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच नीतीश सरकार लगातार उसपर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हाई लेवल बैठकों में शामिल होने वाले उनके सहयोगी मंत्री संजय कुमार झा ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसको लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. दरअसल संजय कुमार झा ने मैथिली भाषा में किशनगंज और दरभंगा जिले के पुलिसकर्मियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए तारीफ वाला ट्वीट किया है.





संजय कुमार झा ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है. उसमें पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव के लिए एक पीपीई किट की बजाय रेन कोट पहने नजर आ रहे हैं. संजय कुमार झा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि रेनकोट को सुरक्षा कवच बनाने वाले इन पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए लोग लॉक डाउन का पालन करें.



दरअसल संजय कुमार झा इन तस्वीरों को साझा कर पुलिसकर्मियों के कमिटमेंट को दिखाना चाहते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट ने सरकार की किरकिरी करा दी है. यूज़र लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि बिहार में पुलिस कर्मियों को क्या आप पीपीई किट मुहैया नहीं कराया जा सकता है. रेनकोट में पुलिसकर्मियों की हालत देखकर यूजर लगातार नीतीश सरकार पर तंज कस रहे हैं.