नीतीश के NDA में आने के बाद चिराग की पहली मुलाकात, BJP-JDU नेता भी रहे मौजूद

नीतीश के NDA में आने के बाद चिराग की पहली मुलाकात, BJP-JDU नेता भी रहे मौजूद

PATNA: महागठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गये। जिसके बाद बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ। नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर चिराग पासवान की पहली मुलाकात आज एक अणे मार्ग में हुई। 


दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास गये हुए थे। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई। 


मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 40 की 40 सीटें जीतेंगे इसमें जरा सा भी संदेह नहीं है। 2019 में 3 दल थे तब 39 सीट जीते थे आज की तारीख में हम 5 दल हैं। दो और मजबूत दल हमारे गठबंधन में हैं। ऐसे में पूरा विश्वास है कि सभी सीटों को हम जीतेंगे। 


चिराग ने कहा कि बिहार में जिस तरह का माहौल बन गया है यह इस बात को दर्शाने के लिए काफी है कि एक बार फिर देश में मोदी की सरकार बनेगी। देश में 400 का लक्ष्य हम पार करने जा रहे जो लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने दिया है। पूरे देश में मोदी की लहर है।