निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे के नीचे कई लोग दबे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Mar 2022 07:59:47 PM IST

निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे के नीचे कई लोग दबे

- फ़ोटो

 DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां कश्मीरी गेट के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गयी है। इस हादसे में मलबे के नीचे कई लोग दब गए है। जिनमें से 8 लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लिया गया है।


ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं। घटा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। 


सोमवार की देर शाम कश्मीरी गेट इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। 


अबतक 8 लोगों को मलबे से निकाला गया है अन्य लोगों को भी निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम लोगों को मलबे से निकालने में जुटी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।