नहीं रहे मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, दामाद ने लिखा भावुक पोस्ट

नहीं रहे मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, दामाद ने लिखा भावुक पोस्ट

DESK : फ़िल्मी कलाकार और मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब नही रहे. 3 अगस्त की शाम मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया. अपने परिवार को अकेला छोड़ कर वे इस दुनिया से अलविदा कह गये. बताया जा रहा है, मिथिलेश चतुर्वेदी दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें कुछ दिन पहले ही हार्ट की प्रोब्लम हुई थी, जिसके बाद लखनऊ के निजी अस्पताल में उनका इलाज़ कराया गया था. बीते कुछ दिनों से अभिनेता लखनऊ में ही रह रहे थे.



आशीष चतुर्वेदी जो अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी के दामाद हैं, उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अभिनेता की तस्वीरें भी शेयर की और कैप्शन में लिखा है, आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे,आपने मुझे दामाद नही बेटे के तरह प्यार दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी बीते कुछ समय से अपने होम टाउन लखनऊ में रह रहे थे. हार्ट अटैक आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा था. इस बात की जानकारी उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने बताया की अपने इलाज के दौरान वो अपने होम टाउन में रह रहे थे. जहां उनका 3 अगस्त के शाम निधन हो गया.



मिथिलेश चतुर्वेदी बहुत सारी फिल्मो में काम कर चुके हैं. बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ भी इन्होने काम किया है. ग़दर एक प्रेम कथा, अशोका, ताल, बनती बबली,से लेकर कृष तक में इन्होने अच्छा काम किया है. अभिनेता के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है.