DESK : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो स्टेशन के ऊपर हमला हुआ है। न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुए इस हमले में तकरीबन 16 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक के कुल 5 लोगों को गोली लगी है हालांकि मीडिया की अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार घायलों की तादाद लगभग 16 है। 10 लोग ऐसे हैं जिनको गोली लगी और बाकी के लोग इस घटना के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए हैं।
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर मंगलवार सुबह उस वक्त गोलीबारी से दहल उठा जब तकरीबन 8.24 बजे ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर मेट्रो में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें 16 लोग घायल हो गए, 5 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, 10 लोगों को गोलियां लगी हैं जबकि बाकी लोग भगदड़ में घायल हुए हैं। मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसियों ने फिलहाल इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है।
न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक दमकलकर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। जानकारी मिली कि हमलावर ने पहले स्मोक बम फेंका और फिर यात्रियों पर गोलियां बरसा दीं। वहां से कुछ विस्फोटक बरामद किया गया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कर्मचारी की ड्रेस में पहुंचा था। उसकी लंबाई 5.5 फुट बताई गई है। जांच एजेंसियों ने उसका एक स्केच भी जारी किया है।
सुबह जब भीड़ का वक्त था तब संदिग्ध हमलावर ने स्मोक बम फेंका जिससे बम धमाके जैसी आवाज सुनी गई। इसके बाद फायरिंग होने लगी। लोग दहशत के मारे इधर उधर छिपने लगे लेकिन कई लोग फायरिंग की चपेट में आ गए। एक चश्मदीद ने बताया कि कितनी गोलियां चलाई गई उसकी गिनती भी वो भूल गई थी। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाको की सभी मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई। जो ट्रेन जहां थी उसे वहीं रोक दिया। गया। कम से कम चार ट्रेन लाइनों पर दोनों दिशाओं में भी देरी हुई है। न्यूयॉर्क पुलिस की कमांडो टीम ने स्टेशन को नियंत्रण में ले लिया है।