नीट 2024 के रिजल्ट में ओमेगा दरभंगा ने बनाया नया कीर्तिमान, 705 अंक लाने वाली छात्रा के रिजल्ट से मिथिला गौरवान्वित

नीट 2024 के रिजल्ट में ओमेगा दरभंगा ने बनाया नया कीर्तिमान, 705 अंक लाने वाली छात्रा के रिजल्ट से मिथिला गौरवान्वित

DESK: नीट- 2024 का रिजल्ट मंगलवार देर शाम जारी किया गया रिजल्ट आते हीं लोग ओमेगा स्टडी सेंटर के रिजल्ट को जानने को उत्सुक थे। एक बार फिर ओमेगा के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ संस्थान एवं मिथिला का मान बढ़ाया और एक नया कीर्तिमान बनाया। आलिया हुसैन ने 705 अंक अर्जित कर एक नया इतिहास रच दिया। 


बता दें कि दरभंगा मिर्जापुर स्थित मेडिकल एवं आईआईटी की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर लगातार दसवें वर्ष NEET - UG  (मेडिकल) में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी श्रेष्ठता पुनः सिद्ध किया। वैसे तो संस्थान के 37 से अधिक बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर बेहतर रैंक के साथ सफलता हासिल किया लेकिन 17 बच्चे ने तो 650 से अधिक अंक प्राप्त कर वाकई संस्थान के विश्वसनीयता को बढ़ाया है। 


नीट 2024 में संस्थान ने अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ सर्वाधिक व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जो राज्य भर में सर्वश्रेष्ठ है। देश के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना संजोये छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन के बल पर सफलता हासिल कर अपने सपने को हकीकत कर दिखाया है।


वहीं संस्थान परिसर में अपने अनुभवी शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के संग सहलता का जश्न मनाते हुए चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 37 से अधिक बच्चों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 


बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों में आलिया हुसैन प्राप्तांक - 705, साकरा प्राप्तांक - 685, सोनल सिंह प्राप्तांक - 675, रूबी गुप्ता प्राप्तांक - 675, रुपेश सिंह प्राप्तांक - 670, सिद्धार्थ सुमन प्राप्तांक - 670, राजू कुमार प्राप्तांक - 670, आस्था सश्मि प्राप्तांक - 662, सारा परवीन प्राप्तांक - 662, मातंगी प्राप्तांक - 658, अविनाश कुमार प्राप्तांक - 657, शिवानी कुमारी प्राप्तांक - 655, जुवेरिआ प्राप्तांक - 654, एवं नीरज व अरविन्द कुमार सहित 37 छात्र-छात्राओं ने 640 अंकों से ज्यादा हासिल कर अपने संस्थान की श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है। यह मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण है। 


बच्चों को अनुभवी शिक्षक, सही मार्गदर्शन, बेहतरीन स्टडी मटेरियल एवं अपडेट टेस्ट सीरीज का सहयोग दिया जाए तो सफलता उनके कदमों में होगा। चेयरमैन ठाकुर ने बताया कि संस्थान हमेशा से ऑथेंटिक रिजल्ट हीं प्रकाशित करती है जो बच्चों व् अभिभावकों के बीच संस्थान पर भरोसे का मूल है साथ हीं ठाकुर ने बताया की संस्थान के लगातार ऐतिहासिक सफलता के पीछे संस्थान के बच्चों का कठिन परिश्रम, मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत, सटीक रणनीति एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान मुख्य वजह है विशेष रुप से संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक व मोटिवेटर डॉ० कुमार शशि साथ हीं  एम् के चौधरी, हेमंत कुमार, रुपेश कुमार, रौशन कुमार, ऐकेएमडी के एस.एन.के.एस. रोहित कुमार, शक्ति विनायक, आरके, ऐकेडी सहित सभी अनुभवी शिक्षकों एवं प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, चंद्रमणि, अनुराग, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, कमल कुमार,लड्डू, पूजा , तनुजा, पुष्पा सहित पूरे मैनेजमेंट टीम का विशेष योगदान रहा है। 


संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया की किसी भी संस्थान का श्रेस्थता उसके रिजल्ट से हीं सिद्ध होता है विशेष रूप से NEET-UG (मेडिकल) जैसे देश के प्रतिष्ठित परीक्षा में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है वह भी तब जब छोटे शहरों में सभी संसाधन जुटाना हो। संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत संस्थान शुरू से हीं प्रत्येक वर्ष हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में एक कीर्तिमान कायम किया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, टेस्ट सीरीज, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया। 


सुमित चौबे ने कहा की अब सुदूर गांव देहात के बच्चे भी यहां रहकर पिछले कई वर्षों से लगातार देश के बड़े-बड़े मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाया है। संस्थान के बच्चों ने पिछले दस वर्षों से प्रतिवर्ष बेहतरीन रिजल्ट देकर संस्थान के श्रेष्ठता के साबित किया है। अंत में ठाकुर ने मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा जताकर संस्थान को उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व उत्कृष्ट संस्थान बनने का गौरव दिया है। साथ ही संस्थान आने वाले वर्षों में भी मेडिकल व  इंजीनियरिंग के बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है।