कोरोना संकट को देखते हुए बड़ा फैसला, नीट और JEE मेन के लिए 3 मई तक बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र

कोरोना संकट को देखते हुए बड़ा फैसला, नीट और JEE मेन के लिए 3 मई तक बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र

DESK : कोरोना संकट को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा और जेईई मेन 2020 परीक्षा के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन में करेक्शन करने और परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेश मिलन के बाद किया गया है.

बता दें कि पहले यह डेट 14 अप्रैल थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है. इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है.

उन्होंने  कहा कि बहुत से अभ्यर्थियों और पेरेंट्स लगातार अनुरोध कर रहे थे, जिसके बाद यह  फैसला लिया गया है. एप्लीकेशन में करेक्शन करने और परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने  के बाद अब नीट के एडमिट कार्ड भी अप्रैल में जारी नहीं हो पाएंगे.