NDA में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय, चिराग को मिली इतनी सीट, पारस को राज्यपाल बनाने की चर्चा

NDA में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय, चिराग को मिली इतनी सीट, पारस को राज्यपाल बनाने की चर्चा

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार NDA में सीटों के बंटवारे का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 16 सीट, बीजेपी को 17, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 5 सीट, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को 1-1 सीट मिलेगी। 


सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस सीट की मांग चिराग पासवान कर रहे थे वो हाजीपुर लोकसभा सीट भी मिल गया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हो पायी है। वही चिराग पासवान के चाचा राष्ट्रीय लोजपा के सुप्रीमो पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गयी है। चर्चा यह हो रही है कि भतीजे ने चाचा से आखिरकार बदला ले लिया। सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आ रही है कि बीजेपी ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने और प्रिंस राज को बिहार में मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया है। 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग की मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चा होनी शुरू हो गयी है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगा और देश में 400 सीटे जीतने का जो लक्ष्य है मुझे यह लक्ष्य छोटा भी लगता है। यह हमारा ओवर कॉन्फिडेंस है। यह 400 का लक्ष्य भी हम पार करेंगे। बहुत जल्द गठबंधन के तमाम साथी एक साथ बैठक ना सिर्फ सीटों की बल्कि सीटों का चयन भी हो चुका है उसकी भी घोषणा हम सब साथ मिलकर करेंगे। मेरे पास किसी के कोटे की सीटें नहीं है मेरे पास सिर्फ मेरी अपनी सीटें है। चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है।   


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। लोकसभा चुनाव के सीट के बंटवारे को लेकर यह मुलाकात हुई है। खुद चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। इस दौरान हुई बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।


बिहार की राजनीतिक गलियारों में पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि चिराग पासवान और बीजेपी के रिश्तों में खटास आ गयी है। लेकिन इस तरह की चर्चा पर अब विराम लगता दिख रहा है। चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में उनकी पार्टी के लिए सीट भी फाइनल हो गया है। 


चिराग ने दावा किया है कि बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें कितनी सीटें मिली है। हाजीपुर सीट से कौन उम्मीदवार होगा इस बात का भी खुलासा उन्होंने अभी नहीं किया है। बता दें कि चिराग पासवान जमुई से सांसद है और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट से सांसद हैं। 


पशुपति पारस हाजीपुर सीट को छोड़ना नहीं चाहते हैं और चिराग पासवान इस सीट को हर हाल में पाना चाहते हैं। चिराग ने बीते दिनों बताया था कि हाजीपुर उनके पिता रामविलास पासवान का सीट है इसलिए इस सीट के लिए असली हकदार वो हैं। अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि चिराग पासवान को हाजीपुर लोकसभा सीट मिल गया है अब चिराग हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। वही उनके चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गयी है। पशुपति पारस के राज्यपाल बनाए जाने का प्रस्ताव बीजेपी ने दिया है।