JHARKHAND: झारखंड के कोडरमा जिले में 3 युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है। नए साल की खुशियां अचानक मातम में तब्दिल हो गयी है। घटना तिलैया डैम-काको रोड की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि नए साल का जश्न मनाकर सभी युवक अपने घर लौट रहे थे। सभी 7 युवक काको गांव के बताये जाते हैं। डीजे ट्रॉली लेकर पिकनिक मनाने गये हुए थे। ट्रॉली पर म्यूजिक सिस्टम और जेनरेटर रखा हुआ था। तिलैया डैम में पिकनिक मनाने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे। तभी इसी दौरान बड़की धामराय के पास एक गड्ढे में आने के बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
ट्रॉली के पलट जाने से उस पर रखा जेनरेटर तीनों युवकों पर जा गिरा और उसमें दबने से तीनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय विजय यादव, रंजन यादव और प्रेम यादव के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल की खुशियां अचानक मातम में बदल गया है। इस घटना से गांव वाले भी काफी सदमे में हैं।