1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 02:33:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बक्सर जिला का नया भोजपुर कोरोना का गढ़ बन गया है. एक बार फिर यहां पर 12 नए मरीज मिले हैं. मरीजों में एक 6 माह की मासूम बच्ची भी शामिल है. बिहार में कुल मरीजों की संख्या 378 हो गई है.
12 नए मरीजों का लिस्ट

12 मरीजों में सात महिलाएं शामिल
जो 12 नए मरीज नया भोजपुर में मिले है उसमें सात महिलाएं है. उनकी उम्र 6 माह, 1, 8 ,8 साल, 10,12 और 45 साल की शामिल है. इसमें अधिक मासूम बच्चे हैं. पांच मरीज पुरूष है, उनकी उम्र 19,25,35,42 और 65 साल के है.
अपडेट से पहले का लिस्ट

बता दें कि इससे पहले यहां पर 26 मरीज और मिल चुके हैं. जिसके कारण कुल आकंडा अबतक 38 हो गया है. यहां पर कोरोना आसनसोल से लॉकडाउन के बीच आए तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के कारण फैला. जिसके बाद यहां पर कोरोना कंट्रोल से बाहर हो गया है.
मंगलवार को मिले 20 नए मरीज
मंगलवार को इससे पहले अपडेट में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.