NAWADA: शहर में मासूमों के बीच हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया और इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामला शहर के गोंदपुर मोहल्ले का है जहां झगड़े के दौरान गोलीबारी भी हुई. झगड़े में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देख उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दो लड़कों के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसे लोगों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया था. इस दौरान एक लड़का अपने पिता को खाना पहुंचाने दुकान जा रहा था कि अचानक दूसरे गुट के लोगों ने लड़के पर हमला कर दिया और उससे मारपीट करने लगे.
बाद में शोर मचाए जाने पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर जमा हो गए और दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी भी की. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरु कर दी है.