NALNDA: ससुराल आए युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया. घटना नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव की है.
बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव के रहने वाले बीरू कुमार शनिवार की रात अपने ससुराल आया था. तभी ससुराल वालों ने उसे पकड़ गला रेत कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसका नाखुन भी उखाड़ लिया था. जिससे लगता है कि उसकी हत्या से पहले यातना भी दी गई हो.
शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.