NAWADA : नवादा के रजौली थाना इलाके से नाबालिग के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ दो युवकों ने चाकू की नोक पर रेप किया. हैवानों ने अपने कुकर्म का वीडियो भी बनाया है.
खबर के मुताबिक नाबालिग मेला देख कर घर लौट रही थी तभी दो युवकों ने चाकू के बल पर उसे कब्जे में ले लिया. नाबालिक ने अपनी इज्जत बचाने के लिए दरिंदो को भाई कह कर खुद को बचाने की गुहार लगाई पर उन्होंने कुछ भी न सुनी और मामले की जानकारी किसी को देने की धमकी दी.
किसी तरह नाबालिग घर पहुंची और अपने साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी घरवालों को बताई. जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा. पीड़िता ने अपनी लिखित आवेदन देकर एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लड़के के घरवाले मामला दर्ज होने के बाद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.