NAWADA : बिहार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले का है, जहां लॉक डाउन में अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित हो गए हैं. एसपी ने एक दारोगा और एक सिपाही को घूस लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
मामला नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना इलाके की है. जहां नवादा एसपी ने सीतामढ़ी थाना में पोस्टेड दारोगा रामाधार प्रसाद यादव और सिपाही भूपेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नवादा जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली के आरोप में इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले को लेकर जानकारी मिली है कि सीतामढ़ी थाना के अवर निरीक्षक रामाधार प्रसाद यादव और सिपाही भूपेन्द्र यादव लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसकी शिकायत जिले के सीनियर अफसरों से की गई थी. मामले की जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने पुलिसकर्मियों के निलंबन की अनुशंसा की थी. जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है.