एक्सीडेंट में घायल बेटे की देखने गए पिता, चोरों ने कर दी घर की सफाई

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Thu, 31 Oct 2019 10:16:08 AM IST

एक्सीडेंट में घायल बेटे की देखने गए पिता, चोरों ने कर दी घर की सफाई

- फ़ोटो

NAWADA : नवादा शहर में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही। पुलिस के लाख दावे के बावजूद चोर अपना काम कर बड़ी आसानी से निकल जा रहे हैं। शायद ही ऐसी कोई रात गुजरती हो जब चोरी की बड़ी और छोटी घटना है सामने नहीं आती।

बीती रात नगर थाना के न्यू एरिया कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर चोरों ने सफाई कर डाली। रिटायर्ड बैंक कर्मी एक्सीडेंट में घायल अपने बेटे को देखने रांची गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। 

रिटायर्ड बैंक कर्मी रामाकांत सिंह के मुताबिक उनके घर में 40 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए घर की ग्रिल को काट डाला और आराम से हर कीमती सामान लेकर चलते बने।