NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नवादा से जहां पुलिस कप्तान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 कर्मियों को सस्पेंड किया है. ड्यूटी पर लापरवाही बरतने को लेकर नवादा पुलिस अधीक्षक ने 1 दारोगा, 4 एएसआई और 16 सिपाहियों के ऊपर निलंबन की बड़ी करवाई की है.
नवादा एसपी हरिप्रसाथ एस ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों को 18 नवंबर को को मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम में लगाया गया था. इस दौरान सीएम नीतीश की सुरक्षा में निलंबित पुलिसकर्मियों के काम में लापरवाही देखी गई थी. इन पुलिसकर्मियों को हरदिया पीएचसी के पास सभा स्थल, प्राणचक गांव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फुलवरिया जलाशय पर ड्यूटी लगाई गई थी. जब एसपी जांच करने पहुंचे तो सभी 21 पुलिसकर्मी मौके से गायब मिले.
एसपी के इस कड़े कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर एसपी ने नाराजगी भी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के काम में लापरवाही पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा.