नवादा: जहरीली शराब बनाने वालों की हुई पहचान, SIT ने 4 लोगों को दबोचा

नवादा: जहरीली शराब बनाने वालों की हुई पहचान, SIT ने 4 लोगों को दबोचा

NAWADA: नवादा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। शराब बनाने वालों की पहचान करते हुए एसआईटी ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर एसपी धुरत सायली सावलाराम ने बताया कि नवादा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी। नवादा के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा, बुधौल और गोंदापुर में हुए लोगों की मौत का कारण जहरीली शराब पीना है जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। जहरीली शराब बनाने और बिक्री करने वाले लोगों की पहचान कर ली गयी है। नगर थाने में दस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बुधौल गांव के मन्ती देवी, अनिल चौधरी, गोंदापुर के पप्पू यादव, खरीदी बिगा के सूरज चौधरी उर्फ करकु चौधरी  शामिल हैं। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी नवादा और नालंदा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। 




क्या था पूरा मामला

होली के बाद जहरीली शराब पीने से 31 मार्च से 02 अप्रैल 2021 के बीच 15 लोगों की जान चली गयी थी। जहरीली शराब से 15 मौतों की पुष्टि जिला प्रशासन भी कर चुकी है। सभी मृतक नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इनमें सिसवां गांव के गोपाल सिंह, गोंदापुर के रामदेव यादव, अजय कुमार, शिवशंकर यादव,आकाश कुमार शामिल हैं। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की शिकायत की थी जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार छापेमारी कर रही है।