नेशनल हेराल्ड ऑफिस सहित 12 ठिकानों पर ED की छापेमारी, राहुल-सोनिया से हुई थी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड ऑफिस सहित 12 ठिकानों पर ED की छापेमारी, राहुल-सोनिया से हुई थी पूछताछ

DESK : नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ED ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई है. इससे लगता है कि गांधी परिवार के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है.


जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस पर छापेमारी की. नेशनल हेराल्ड के ठिकानों पर ईडी के छापे में दस्तावेजों की तलाश की जा रही है. इस दौरान दस जनपथ पर हुई बैठक के दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है. इस मामले से जुड़े कई अहम लोगों के यहां भी छापेमारी हो सकती है. फिलहाल नेशनल हेराल्ड और नवजीवन के ऑफिस हेराल्ड हाउस में छापेमारी की जा रही है. 


बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में ED की टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की थी. ED की टीम ने राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ की थी.  इसके बाद 27 जुलाई को इस मामले में ही ED ने सोनिया गांधी से भी करीब 11 घंटे तक सवाल-जवाब किया था. इस दौरान ED ने सोनिया से हेराल्ड से जुड़े 40 से ज्यादा सवाल पूछे थे. सोनिया गांधी और राहिल गांधी से किए गए पूछताछ पर कांग्रेस जोरदार विरोध भी किया था.