नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, 13 जून को होगी पेशी

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, 13 जून को होगी पेशी

DESK: नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. पेशी की तारीख 8 जून को था, लेकिन सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पेश नही हो सकी. जिस कारण सोनिया गांधी ने पेशी की तारीख 3 हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी. कोर्ट ने उनकी मांग को अनुमति दे दी है। वहीं, अब पेशी की तारीख बढ़ाकर 23 जून कर दिया गया है.


आपको बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और और राहुल गांधी को प्रवर्तननिर्देशालय ने पूछताछ अधिनियम के तहत नोटिस भेजी है. इसी मामले में राहुल गांधी के पेशी की तारीख 13 जून को है.

   

मिली जानकारी के अनुसार, समन मामले को लेकर कांग्रेस नेताओ और बीजेपी नेता में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस नेता अधीरर रंजन चौधरी का कहना है कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का गलत फायदा उठा रही है, और सोनिया गांधी, राहुल गांधी को डारना चाह रही है जो अनुचित है. सरकार को अपने पद का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए. 


वहीं, बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने बताया कि कानून सर्वोपरी है, उसका पालन करना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून को पेशी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ED के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले है. इतना ही नहीं सत्याग्रह करने की तैयारी भी कर रही है.