National Herald मामले में सोनिया से आज फिर पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन भी होगा साथ

National Herald मामले में सोनिया से आज फिर पूछताछ, कांग्रेस का प्रदर्शन भी होगा साथ

DELHI : नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक बार फिर ईडी पूछताछ करेगी। सोनिया गांधी आज फिर से एडी के सामने पेश होंगी। एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से पूछताछ करेगा तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन करते नजर आएंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ता आज फिर से सड़क पर उतरेंगे और देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।


कांग्रेसियों का सबसे बड़ा जमावड़ा दिल्ली में होगा। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के बड़े नेताओं का जुटान होगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तकरीबन 11:30 बजे पीढ़ी दफ्तर पहुंचेंगे उनके साथ प्रियंका गांधी के मौजूद रहने की पूरी संभावना है कांग्रेस सोनिया गांधी से पूछताछ को केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बता रही है कांग्रेस ने आज के प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया है कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी


संसद का मानसून सत्र चालू होने के कारण दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी आपको बता दें कि इसके पहले भी सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय 1 दिन पूछताछ कर चुका है कब सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी दफ्तर पहुंची थी 21 जुलाई को सोनिया गांधी से 2 घंटे तक पूछताछ की थी इसके पहले राहुल गांधी से 50 घंटे तक पूछताछ कर चुका है